Breaking News
Home / देश दुनिया / 3.5 लाख करोड़ निवेश के लिए देश-विदेश के उद्यमियों का महाकुंभ शुरू

3.5 लाख करोड़ निवेश के लिए देश-विदेश के उद्यमियों का महाकुंभ शुरू

investnent
मुंबई। हैपनिंग हरियाणा इनवेस्टर्स समिट साइबर सिटी गुडग़ांव में शुरू हो गई है। इस महाकुंभ में देश-विदेश के उद्यमी हिस्सा ले रहे हैं। दो दिवसीय समिट से प्रदेश में साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा गया है। इसका उद्घाटन केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किया।
उद्घाटन सत्र में केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु, शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान संबोधित करेंगे। इसके जरिए अपने-अपने विभागों का उद्योग विकास के लिए किए जा रहे कार्यों से अवगत कराएंगे। बिजनेस समिट में सबसे ज्यादा निवेश की उम्मीद चीन और जापान से हैं। सबसे ज्यादा ऑटो मोबाइल, टैक्सटाइल क्षेत्र में निवेश आने की उम्मीद है। 50 हजार करोड़ के निवेश के लिए एमओयू पर दो दिन में हस्ताक्षर हो जाएंगे। चीन का वांडा ग्रुप दस हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा पहले दिन कर सकता है। प्रदेश सरकार और वांडा ग्रुप के बीच इससे जुड़ी प्रक्रिया पूरी हो गई है।
हैपनिंग हरियाणा के उद्घाटन में 11 केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। इसमें वित्त मंत्री अरुण जेटली, रेल मंत्री सुरेश प्रभु, शहरी विकास मंत्री वैंकया नायडू, लघु-मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान, राज्यवर्धन सिंह राठौर, हर्षिमत कौर बादल, डॉ. जितेंद्र सिंह और राव इंद्रजीत सिंह। वहीं, मुख्यमंत्री के साथ राज्य के अन्य मंत्री भी मौजूद हैं।

Check Also

नौकरी लगवाने के नाम पर युवती को बुलाया घर, जबरन बनाए शारीरिक संबंध

जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले में का नौकरी का झांसा देकर युवती के संग दुष्कर्म करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *