Breaking News
Home / breaking /  1.2 करोड़ की सोने की शर्ट पहनने वाले गोल्डमैन की हत्या

 1.2 करोड़ की सोने की शर्ट पहनने वाले गोल्डमैन की हत्या

khemraj nama solanki add
मुंबई। गोल्डमैन के नाम से मशहूर पुणे के चिट-फंड बिजनेसमैन दत्तात्रेय फुगे की गुरुवार देर रात हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस दत्तात्रेय की हत्या को चिट-फंड स्कैम से जोडक़र देख रही है।

gold man
दत्तात्रेय फुगे राजनीति में भी सक्रिय थे। उन्हें सोने का काफी क्रेज था। एक कार्यक्रम के दौरान एक बार उन्होंने 1.2 करोड़ रुपये के कीमत की शर्ट पहनी थी, जिसके बाद वह चर्चा में आए। इसके बाद उन्हें गोल्डमैन के नाम से जाना जाने लगा। दत्तात्रेय की पत्नी पुणे के पास पिंपरी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में एनसीपी कॉर्पोरेटर हैं।
वैसे पुणे के रिहायशी इलाकों में भारी-भरकम सोना पहनकर अपनी संपन्नता का प्रदर्शन करना नई बात नहीं है। पुणे एमएलए रमेश वांजले को भी सोने के प्रति अपने प्रेम के कारण गोल्डमैन के नाम से जाना जाता है। उन्होंने साल 2009 में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के टिकट पर एमएलए का चुनाव लड़ा और विधानसभा पहुंचे।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *