5 दिन तक बंद रहेंगे
नई दिल्ली। इस महीने यानि 23 मार्च से 27 मार्च तक देश के सभी बैंकों में कोई लेन-देन नहीं होगा। होली की वजह से इस महीने देश के कई राज्यों में बैंक लगातार 5 दिन बंद रहेंगे। इस हालात में सिर्फ आपको एटीएम और इंटरनैट बैंकिंग के सहारे ही काम चलान पड़ेगा।
भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट के अनुसार 23 से लेकर 27 मार्च तक बैंकों में छुट्टी रहेगी। 5 दिन बंद होने की वजह यह है कि २३ मार्च को होली जलेगी। 24 मार्च को रंग होली, 25 को गुड फ्राइडे और इसके बाद महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। रविवार को बैंकों में वीकली ऑफ रहेगा। इस दौरान देश भर के किसी भी बैंक में कोई लेन देन नहीं होगा।