Breaking News
Home / देश दुनिया / हिमाचल पंचायत चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

हिमाचल पंचायत चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

evm

शिमला। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज सुबह सात बजे से जारी है। मतदाताओं की कतारें मतदान शुरू होते ही लगनी शुरू हो गई।

मौसम खुशगवार होने की वजह से मतदान का प्रतिशत बढ़ने की सम्भावना लगायी जा रही है। सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण मतदान की सूचना है तथा कहीं से भी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।

इस बीच, राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान में 11 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है। मतदान सुबह सात बजे से सांय तीन बजे तक चलेगा।

पहले चरण में 11 जिलों की 732 पंचायतों में मतदान हो रहा है। पंचायत प्रधान, उपप्रधान व बार्ड सदस्यों की मतगणना मतदान के बाद होगी। जबकि पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद के मतों की गणना 7 जनवरी को जिला मुख्यालयों में होगी।
चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 3 और तीसरे चरण का 5 जनवरी को होगा। कांगड़ा जिले में 10 व 12 जनवरी को वोट  डाले जाएंगे।
जनजातीय क्षेत्रों पांगी, भरमौर और स्पीति में नवंबर माह में मतदान हो चुका है।

 

Check Also

नमस्ते… लिखकर यूट्यूबर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मांगी फिरौती

हल्द्वानी। यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी मिली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *