Breaking News
Home / देश दुनिया / हाईवे खोद दिया, ट्रैफिक जाम और डीजे पर डांस 

हाईवे खोद दिया, ट्रैफिक जाम और डीजे पर डांस 

jat reservation1
चंडीगढ़। हाईवे खोद दिया, ट्रैफिक जाम और डीजे पर डांस। यह तस्वीर है जाट आरक्षण आंदोलन की। जाट आरक्षण की आग में झुलस रहे हरियाणा के लगभग हर जिले में धरने व प्रदर्शन हो रहे हैं। आंदोलनकारियों ने कई घर और शोरूम फूंक दिए, सड़कें खोद डालीं, हाइवे जाम कर दिया है। इधर ये लोग सड़क पर डीजे बजाकर जमकर डांस कर रहे हैं।
जींद जिले के नरवाना में जाट आरक्षण को लेकर सड़कें जाम की गई हैं। जाट पिछले 4 दिन से यहां सड़क जाम किए बैठे हैं। मनोरंजन के लिए डीजे की व्यवस्था की गई है। डीजे पर गाने भी सिर्फ जाट आरक्षण के ही बजाए जा रहे हैं। इन गानों पर नाच-नाचकर जाट आरक्षण की मांग की जा रही है। जाट आरक्षण के चलते हरियाणा से होकर गुजरने वाली रेलगाडिय़ां भी रद्द कर दी गई हैं।
दिल्ली से अंबाला, अमृतसर, जम्मू जाने वाले मुख्य रेलमार्ग को बंद कर दिया गया है। शताब्दी सहित कई ट्रेन रद्द कर दी गईं। कुछ लोगों को पानीपत तो कुछ को आस-पास के स्टेशन में उतारा गया। वहीं पानीपत स्टेशन पर 700 टिकट वापसी किए गए। इस वजह से रेलवे को 10 लाख रुपए रिफंड करने पड़े।

Check Also

नमस्ते… लिखकर यूट्यूबर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मांगी फिरौती

हल्द्वानी। यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी मिली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *