लोकसभा में महंगाई पर राहुल बोले
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में गुरुवार को महंगाई पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हल्ला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि इस समय देश में सबसे बड़ी समस्या महंगाई है। प्रधानमंत्री ने अपनी योजनाओं पर तो बढ़-चढ़ कर बोला लेकिन बढ़ रही महंगाई के बारे में एक बार भी जिक्र नहीं किया। प्रधानमंत्री ने आलू, टमाटर, दालों की महंगाई के बारे में एक बार भी बात नहीं की।
राहुल गांधी ने कहा “आजकल गांव-कस्बों में एक नया नारा चला है, अरहर मोदी, अरहर मोदी, अरहर मोदी । “राहुल ने मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा “आपने बड़े-बड़े उद्योगपतियों को पैसा दिया लेकिन आपने हिंदुस्तान के किसानों को कितना पैसा दिया?
राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा “यूपीए सरकार के समय न्यूनतम समर्थन मूल्य और बाजार मूल्य में 30 रुपए का अंतर था और मोदी जी के समय में इसमें 130 रुपए का अंतर है, किसान रोज आत्महत्याएं कर रहे हैं । ”
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को निशाना बनाया था और पार्टी सांसदों से आक्रामक होने को कहा था। उन्होंने इसके लिए सरकार और इसके मंत्रियों को जिम्मेदार ठहराया था।