सतना। चित्रकूट के सद्गुरु स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह की रिहर्सल कर रहे 250 बच्चे एक्सपायरी डेट के बिस्किट खाने से बीमार हो गए। इनमें से पांच बच्चों की स्थिति गंभीर है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सद्गुरु स्कूल में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर रिहर्सल का आयोजन किया जा रहा था। इसमें स्कूल के सैकड़ों बच्चे भाग ले रहे थे। इन बच्चों को लंच के दौरान बिस्किट दिए गए, जो न सिर्फ एक्सपायरी डेट के थे, बल्कि खराब भी हो चुके थे। इन्हें खाने के बाद बच्चे बीमार हो गए। बच्चों को तत्काल स्थानीय सदगुरु अस्पताल ले जाया गया। जिनमें से कुछ बच्चों को जांच के बाद छुट्टी दे दी गई और कुछ का इलाज किया जा रहा है। गंभीर रूप से बीमार पांच बच्चों को अस्पताल की आईसीयू में भर्ती किया गया है।
Home / breaking / स्वतंत्रता दिवस समारोह की रिहर्सल कर रहे बच्चों को खिलाए खराब बिस्कुट, 250 बीमार, 5 गंभीर
Check Also
कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता
जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …