Breaking News
Home / देश दुनिया / सोशल मीडिया पर गुरुओं संबंधी पोस्ट, अकाल तख्त ने जताया कड़ा ऐतराज

सोशल मीडिया पर गुरुओं संबंधी पोस्ट, अकाल तख्त ने जताया कड़ा ऐतराज

akal takhtgiani gurbachan singh akal takht

अमृतसर। श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने सोशल मीडिया पर गुरु साहिब व श्री गुरुग्रंथ साहिब की तस्वीर पोस्ट करने पर कड़ा नोटिस लेते हुए कहा कि गुरु की पोस्ट के साथ अन्य पोस्ट भी होती हैं जो बहुत ऐतराज योग्य होती हैं। इस कारण गुरुओं की तस्वीरों का निरादर होता हैं। उन्होंने समाचार पत्रों में भी श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश वाली तस्वीर न छापने के लिए कहा। इस संबंध में श्री अकाल तख्त साहिब पर कई लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई थी।
कुछ गांव में नगर कीर्तन के समय संगतों द्बारा पंज प्यारों के आगे चार साहिबजादे भी तैयार करके शामिल किए जाते हैं, जोकि उचित नहीं हैं। मर्यादा के अनुसार नगर कीर्तन में केवल पंज प्यारों का एक जत्था ही श्री गुरु ग्रंथ साहिब छत्तर छाया में शामिल किया जा सकता है। उसके आगे निशानची ही होना चाहिए है। इस पंथक परंपरा को कायम रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का फर्ज बनता है कि दस श्री गुरु साहिबान और श्री गुरु ग्रंथ साहिब में विश्वास रखें और सिख पंथ में सिर्फ शब्द गुरु की ही परंपरा है।

Check Also

नौकरी लगवाने के नाम पर युवती को बुलाया घर, जबरन बनाए शारीरिक संबंध

जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले में का नौकरी का झांसा देकर युवती के संग दुष्कर्म करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *