नई दिल्ली। भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नक्सली करार दिया है। पठानकोट हमले की जांच के लिए पाकिस्तान की संयुक्त जांच दल (जेआईटी) को भारत आने के अनुमति देने पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पाकिस्तान के सामने घुटने टेकने का आरोप लगाया है।
केजरीवाल की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता स्वामी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस ये सभी भाजपा का विरोध करते हैं। केजरीवाल एक नक्सली है। अगर हम पाकिस्तान के खिलाफ सख्ती दिखाएंगे, तो वह कहेंगे कि हमले सख्ती क्यों दिखाई ? अगर हम नर्मी दिखाएंगे तो वह कहेंगे कि हमने पाकिस्कान को आमंत्रित किया। केजरीवाल धोखेबाज हैं। हम उन्हें गंभीरता से कैसे ले सकते हैं?”
जानकारी हो कि पाकिस्तान के जांच दल को पठानकोट ले जाने को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी विरोध कर रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने पाकिस्तान के आगे घुटने टेक दिए हैं। केजरीवाल ने कहा कि जेआईटी को बुलाकर मोदी सरकार ने शहीदों की शहादत की सौदेबाजी की है। भारत के लोग ये कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
Check Also
नमस्ते… लिखकर यूट्यूबर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मांगी फिरौती
हल्द्वानी। यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी मिली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ …