चंडीगढ। पूर्व सांसद क्रिकेटर रहे नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर ने दिल्ली में भाजपा के संगठन महासचिव रामलाल से मुलाकात की। सीपीएस डॉ. नवजोत ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा देने का एलान किया था।
दोनों ही गठबंधन तोड़ने की मांग पर अड़े: शिअद-भाजपा गठबंधन और पार्टी की अनदेखी को कारण बताया था। सूत्रों के मुताबिक रामलाल ने सिद्धू दंपति को अपने निर्णय पर दोबारा विचार करने के लिए कहा है। लेकिन, सिद्धू और उनकी पत्नी दोनों ही गठबंधन तोड़ने की मांग पर अड़े हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की गत दिनों पंजाब के सभी प्रमुख नेताओं की बैठक से भी सिद्धू को बाहर रखा गया। ऐसी ही हालात उनकी पत्नी की भी है। इससे पहले लोकसभा चुनाव में अमृतसर से सिद्धू का टिकट भी काट दिया गया था। पार्टी उन्हें दिल्ली से चुनाव लड़ाना चाहती थी लेकिन सिद्धू ने इनकार कर दिया था।
Check Also
नमस्ते… लिखकर यूट्यूबर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मांगी फिरौती
हल्द्वानी। यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी मिली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ …