शिमला। पीओके में हुए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद प्रदेश में स्थित भाखड़ा, चमेरा, पंडोह, पौंग सहित अन्य बड़े हाइडल प्रोजेक्टों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सूचना के अनुसार सतलुज नदी पर बने भाखड़ा बांध में बीती रात ब्लैक आउट रहा है।
इसके साथ सतलुज नदी पर बने प्रोजेक्ट में लाइटें बंद करने के निर्देश जारी हुए हैं। इसके अलावा नंगल डैम और यूरिया खाद बनाने वाले उपक्रम इकाइयों में भी पूरी तरह से ब्लैक आउट किया गया है। किसी भी संवेदनशील परिस्थिति में इनकी सुरक्षा के लिए चौकसी बढ़ा दी जाती है।
प्रदेश में संवेदनशील सीमाओं के साथ ऐसे बड़े प्रोजेक्टों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शनिवार से शुरू होने वाले नवरात्रों में प्रदेश में स्थित शक्तिपीठों में लगने वाले मेले की सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के प्रशासन ने निर्देश दिए हैं। गृह मंत्रालय ने प्रदेश को हाईअलर्ट पर रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ऐहतियातन जवानों और अफसरों की छुट्टियां रद करने के आदेश दिए गए हैं। फिलहाल जो छुट्टियों पर हैं उनकी रद्द नहीं होंगी।