Breaking News
Home / देश दुनिया / श्रीसंत भाजपा में शामिल, केरल विधानसभा चुनाव लड़ेंगे

श्रीसंत भाजपा में शामिल, केरल विधानसभा चुनाव लड़ेंगे

shri sant
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और हाल ही फिल्म कैबरे से बॉलीवुड में कदम रखने वाले एस. श्रीसंत भाजपा में शामिल हो गए हैं। भाजपा ने उन्हें तिरवनंतपुरम सीट से चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की। इस बीच पार्टी ने आगामी केरल विधानसभा चुनाव के लिए 50 अन्य उम्मीदवारों की घोषणा की।
तकरीबन चार घंटे की बैठक के बाद भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति सीईसी ने इस बात की घोषणा की कि श्रीसंत औपचारिक तौर पर पार्टी में शामिल हो गए हैं और तिरवनंतपुरम सीट से चुनाव लड़ेंगे।
श्रीसंत 33 ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैच फिक्सिंग मामले में अदालत ने उन्हें आरोप मुक्त कर दिया है और इसलिए विवाद के संबंध में अपने उपर होने वाले विपक्ष के किसी भी हमले को लेकर वह चिंतित नहीं हैं।
यद्यपि दिल्ली की एक अदालत ने पिछले साल उनके खिलाफ लगाए गए आरोप हटा लिए थे लेकिन बीसीसीआई की ओर से किसी भी क्रिकेट खेलने पर उनपर पाबंदी लगी हुई है। भाजपा केरल में अपने 22 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की पहले ही घोषणा कर चुकी है।

Check Also

नमस्ते… लिखकर यूट्यूबर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मांगी फिरौती

हल्द्वानी। यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी मिली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *