व्यापारियों-अधिकारियों की बैठक
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। उत्तर प्रदेश के नानौता नगर में गंगोह रोड पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के जिला संयोजक राजीव नामदेव व नगराध्यक्ष सतीश चावला के नेतृत्व में व्यापारियों और वाणिज्य कर विभाग (सेल टैक्स) के अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सेक्टर 12 के असिस्टेंट कमिश्नर सुनील कुमार व अंबिका सिंह ने कहा कि नगर में 15 जून को शिविर लगाया जाएगा। इसमें सभी व्यापारियों को तत्काल टिन नम्बर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि टिन नम्बर प्राप्त रजिस्टर्ड व्यापारियों को सरकार की ओर से 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा मुफ़्त दिया जाएगा। इसके लिए व्यापारी को कोई भी फीस देने की आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा सभी से अपील की गई है कि शिविर में ज्यादा से ज्यादा व्यापारी पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराएं और सरकार की सेवाओं का लाभ उठाएंं।
जिला संयोजक नामदेव ने बताया कि व्यापारी अपने पंजीयन के लिए कैंप में पैन कार्ड, हाउस टैक्स की रसीद, फोटो आईडी कार्ड, चालान सीट व 10 रुपए के स्टाम्प पर शपथ पत्र लेकर पहुंचे। इस दौरान व्यापारी नेता मुकेश पाराशर, अतुल बंसल, शिवकुमार राणा, अंकुर जैन, फरजंद अली, विजय कपिल, जगदीश चावला, राकेश गर्ग, सुदेश जैन आदि उपस्थित रहे।
Check Also
नौकरी लगवाने के नाम पर युवती को बुलाया घर, जबरन बनाए शारीरिक संबंध
जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले में का नौकरी का झांसा देकर युवती के संग दुष्कर्म करने …