नई दिल्ली। एयरसेल-मैक्सिस घोटाले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की कथित संलिप्तता को लेकर अन्नाद्रमुक सांसदों ने मंगलवार को संसद में जमकर हंगामा किया। इसके संसद की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। उधर भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने मंगलवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि इस मामले पर शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय में सुनवाई होगी।
राज्यसभा में मंगलवार को अन्नाद्रमुक सांसदों ने सदन के वेल में मार्च किया और कार्ति के खिलाफ नारेबाजी की, जिसके बाद राज्यसभा की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया। इस बीच, कुछ ऐसी ही स्थिति लोकसभा में भी रही।
जानकारी के अनुसार कार्ति ने कथित तौर पर 2006 से 2014 के बीच एक बड़ी राशि जमा की है I उस समय उनके पिता पी चिदंबरम यूपीए सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। रिपोर्टों के अनुसार, इस मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को दूरसंचार कंपनी एयरसेल के कथित अधिग्रहण पर कार्ति के निवेश का ब्यौरा मिला है I
Check Also
नमस्ते… लिखकर यूट्यूबर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मांगी फिरौती
हल्द्वानी। यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी मिली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ …