मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय ने आईडीबीआई ऋण धोखाधड़ी के मामले से जुड़ी धन शोधन जांच के लिए विजय माल्या को ताजा समन जारी करते हुए 2 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा। इससे पूर्व माल्या ने पेशी के लिए अप्रैल तक का समय मांगा था और कहा कि वह आईडीबीआई बैंक ऋण मामले में ईडी द्वारा जारी समन के अनुसार, शुक्रवार की तारीख पर उसके समक्ष नहीं हाजिर हो पाएंगे।
ईडी ने माल्या को धन शोधन रोकथाम अधिनियम ‘पीएमएलए’ के प्रावधानों के तहत 18 मार्च को निजी तौर पर पेश होने के लिए समन जारी किया था। ईडी ने पिछले साल दर्ज सीबीआई प्राथमिकी के आधार पर माल्या और अन्य लोगों के खिलाफ धन शोधन का मामला हाल ही में दर्ज किया था। एजेंसी अब निष्क्रिय पड़ी किंगफिशर एयरलाइन्स के वित्तीय ढांचे की भी जांच कर रही है और ऋण मंजूरी के लिए किसी तरह की रिश्वत का भुगतान होने या नहीं होने का भी पता लगाएगी।
Check Also
नौकरी लगवाने के नाम पर युवती को बुलाया घर, जबरन बनाए शारीरिक संबंध
जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले में का नौकरी का झांसा देकर युवती के संग दुष्कर्म करने …