Breaking News
Home / देश दुनिया / वर्जिनिया में आए तूफान में मरने वालों का आंकड़ा 6 तक पहुंचा

वर्जिनिया में आए तूफान में मरने वालों का आंकड़ा 6 तक पहुंचा

strom1

वेवर्ली । अमेरिका के दक्षिणपूर्वी तट पर मध्य प्रशांत क्षेत्र से उठे भीषण चक्रवात एवं तूफान से हजारों लोग प्रभावित हैं उनके घरों और प्रतिष्ठानों में बिजली पानी उपलब्ध नहीं हैं कुछ के घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं । वर्जीनिया प्रांत में मरने वालों की संख्या 6 हो गई है। अमेरिकी रुट 460 और राज्य के रुट 40 में तूफान की वजह से मलवा इतना बिखर चुका है कि इनसे गुजरपाना तक कठीन हो गया है।
वहीं मौसम विभाग का कहना है कि तूफान की गतिविधियां जल्द ही रालेग, उत्तरी कैरोलिना, उत्तरी वर्जीनिया, मैरीलैंड और वाशिंगटन डीसी क्षेत्रों को अपनी चपेट में ले लेंगी।
वर्जिनिया के वेवर्ली क्षेत्र में पुलिस के अनुसार तीन लोगों की मौत हुई है। पीड़ितों के नाम जारी नहीं किए गए हैं लेकिन राज्य पुलिस की प्रवक्ता कोरिने गेल्लर ने एक बयान में कहा है कि एक 50 वर्षीय बुजुर्ग 26 वर्षीय युवा और एक दो वर्षीय बच्चे की अस्थाई घर के तबाह होने के दौरान मौत हो गई।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी खतरा खत्म नहीं हुआ हैं और 8.8 करोड से अधिक लोगों पर खराब मौसम के कारण प्रभावित होने का खतरा है। मिडवेस्ट में भारी बर्फबारी और बेहद ठंडी हवाओं के कारण शिकागो एयरपोर्ट पर कई विमानों की उड़ानें रद्द हो गईं और कई राज्यों में स्कूल बंद करने पड़े।
वर्जीनिया के गवर्नर टेरी मैक्औलिफे ने बुधवार शाम आपातकाल घोषित कर दिया था।

Check Also

नौकरी लगवाने के नाम पर युवती को बुलाया घर, जबरन बनाए शारीरिक संबंध

जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले में का नौकरी का झांसा देकर युवती के संग दुष्कर्म करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *