नई दिल्ली। दाल की बढ़ी कीमतों पर लगाम कसने के लिए केंद्र सरकार ने 53 हजार 661 क्विंटल दाल बाजार में पहुंचाई है। इससे बाजार में दाल के दाम अब कम होंगे। खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने बताया कि जल्द ही लोगों को दाल सस्ती मिल सकेगी।
पिछले कुछ हफ्तों में जिंस बाजार में अरहर दाल के भाव थोक में 150 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए थे। जांच में पता चला कि जमाखोरों ने दाल की कमी बता कर हजारों क्विंटल दाल स्टॉक कर ली और दाल के दाम बढ़ा दिए।
आम लोगों तक दाल पहुंचाने के लिए मोदी सरकार ने सभी राज्यों की सरकारों को जमाखारों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।
इतना ही नहीं केंद्र सरकार के खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने 53 हजार 661 क्विंटल दाल बाजार में आम लोगों के लिए पहुंचाई। जिंस बाजार के जानकारों का मानना है कि केंद्र सरकार के इस कदम से खुदरा बाजार में दाल के दामों में भारी गिरावट देखी जा सकती है।