नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को यूसी बर्कले-हास स्कूल ऑफ बिजनेस की ओर से गुरुवार को गारवुड पुरस्कार प्रदान किया गया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में यूसी बर्कले-हास स्कूल ऑफ बिजनेस की ओर से सार्वजनिक नवाचार में उत्कृष्ट वैश्विक मार्गदर्शन के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया। गारवुड सेंटर फॉर कॉरपोरेट इनोवेशन के कार्यकारी निदेशक प्रो.सोलोमन डारविन ने राष्ट्रपति को यह पुरस्कार दिया।
इस मौके पर मुखर्जी ने कहा कि सार्वलौकिक नवाचार भविष्य का एक मार्ग है क्योंकि यह एक संगठन में आंतरिक और बाह्य दोनों ही तरह के सभी स्रोतों से ज्ञान के प्रवाह को ग्रहण करता है। सार्वलौकिक नवाचार उन सरकारी संस्थाओं के लिए सबसे आवश्यक है जो नागरिकों की सेवा के कार्य में संलग्न हैं।
गोपनीयता से समझौता किए बिना सार्वजनिक क्षेत्र आंकड़े रखना पारदर्शिता और नवाचार को बढ़ावा देता है और नागरिकों की समस्याओं का समाधान कुशलतापूर्वक एवं प्रभावी ढंग से करने के लिए नए मार्ग प्रशस्त करता है।