नए साल-2016 की पूर्व संध्या
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नए साल-2016 की पूर्व संध्या पर देश को लोगों को शुभकामनाएं और बधाई दी है।
अपने शुभकामना संदेश में राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा कि नए साल के इस खुशी के अवसर पर मैं देश और विदेश में रहने वाले मेरे सभी देशवासियों को बधाई देता हूं। सभी को नए साल की हार्दिक बधाई। इस नए साल में हमारे जीवन की नई शुरुआत हो और एक अच्छे व्यक्ति के रूप में हम अपने सामूहिक विकास का संकल्प ले। नए साल में हम समाज में शांति और समृद्धि बनाए रखेंगे। हम प्रण करते है कि हम अपने भीतर प्रेम, करुणा, सहिष्णुता का भाव पैदा करेंगे।
राष्ट्रपति ने कहा कि यही समय है जब हमें अपने भीतर सभ्यता के मूल्यों को मजबूत करना है, जो कि आधुनिक भारत की जटिल विविधता को एकसाथ बांध कर रखता है। हमें विश्व के लोगों के बीच भाईचारे के सिद्धातों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। हम 2016 को एक ऐसा साल बनाने का प्रण लेते हैं, जिसमें हम मनुष्य और प्रकृति के बीच सहजीवी संबंध के संरक्षण की दिशा में काम करेंगे। हम प्रण लेते हैं कि हम अपना देश साफ-सुथरा, हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त रखेंगे।