Breaking News
Home / देश दुनिया / राष्ट्रगान का कथित अपमान, मुस्लिम फैमिली को भीड़ ने थिएटर से निकाला

राष्ट्रगान का कथित अपमान, मुस्लिम फैमिली को भीड़ ने थिएटर से निकाला

muslim family
मुंबई। सहिष्णुता-असहिष्णुता की गरमा-गरम बहस के बीच एक मुस्लिम परिवार को राष्ट्रगान के अपमान के आरोप में एक सिनेमाहॉल से बाहर निकालने का मामला सामने आया है।

मुंबई के कुर्ला स्थित पीवीआर सिनेमा में राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े न होने पर इस मुस्लिम फैमिली से बदसलूकी भी की गई। फिल्म तमाशा शुरू होने से पहले राष्ट्रगान हुआ था। इस दौरान एक मुस्लिम फैमिली अपनी सीट पर ही बैठी रही। इसका वहां मौजूद दर्शकों ने काफी विरोध किया।

आरोप है कि भीड़ ने फैमिली से बदसलूकी की और थिएटर से बाहर निकाल दिया। जब यह फैमिली बाहर निकली तो बाकी लोगों ने तालियां बजाकर खुशी जताई। हालांकि अब तक यह पता नहीं लग सका है कि फैमिली कहां की थी या फिर इस घटना के बारे में किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत दर्ज कराई है या नहीं।

मालूम हो कि इस घटना के पहले भी 7 अक्टूबर 2014 को मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स में फिल्म इश्क इन पेरिस देखने पहुंची अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े नहीं होने पर एक शख्स को थिएटर से बाहर करवा दिया था।

Check Also

नौकरी लगवाने के नाम पर युवती को बुलाया घर, जबरन बनाए शारीरिक संबंध

जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले में का नौकरी का झांसा देकर युवती के संग दुष्कर्म करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *