Breaking News
Home / breaking / राप्तीसागर ट्रेन में डकैती, यात्रियों से जमकर लूटपाट

राप्तीसागर ट्रेन में डकैती, यात्रियों से जमकर लूटपाट

add1

 कानपुर। गोरखपुर जा रही राप्तीसागर ट्रेन में लालपुर व पनकी ने बीच आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने यात्रियों के साथ गाड़ी में बैठे जवान तक को जमकर मारपीट करने के बाद लूटपाट की। घटना के बाद बदमाश गाड़ी के गति धीमी होते ही कूदकर फरार हो गए।
add kamal
सिकंदरा से गोरखपुर जा रही गाड़ी सख्यां 12512 के कानपुर देहात सीमा से सटे लालपुर के पास पहुंचते ही हथियारबंद पांच-छह बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने स्लीपर कोच में सफर कर रहे उरई निवासी दिलीप कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस बीच बचाव में आए एक सीआरपीएफ जवान ने विरोध किया तो उसे भी बदमाशों ने पीट दिया और लूटपाट की।

loot

हथियार देख अन्य यात्रियों की हिम्मत टूट गई और उन्होंने बदमाशों से मोर्चा लेेने के बजाए जीआरपी को घटना की सूचना दिया जाना मुनासिब समझा। इस बीच बदमाश दिलीप व जवान से लूटपाट करने के साथ-साथ कुछ अन्य यात्रियों को बैग व सामान लूट लिया और चलती गाड़ी से उतर गए।

घटना की जानकारी मिलते ही सेन्ट्रल स्टेशन पर जीआरपी इंस्पेक्टर नंदजी यादव पुलिस कर्मियों के साथ गाड़ी आने का इंतजार करने लगे। गाड़ी के आते ही पीड़ित दिलीप ने लूटपाट की तहरीर दी। जबकि जवान व अन्य यात्री बिना शिकायत दर्ज कराए ही अपने-अपने गंतव्य को रवाना हो गए। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़ित की ओर से मिली तहरीर में घटना स्थल लालपुर के पास बताया गया है, जो झांसी मंडल में आता है। इसलिए मुकदमा दर्ज कर केस की जांच ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *