नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि भारत के सर्वाधिक वांछित भगोड़े और माफिया डॉन दाऊद इब्राहीम को जल्द ही गिरफ्तार करके उसे भारत लाया जाएगा। हालांकि, इसके लिए उन्होंने कोई विशेष समय अवधि का उल्लेख नहीं किया।
केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि दाऊद को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और किसी भी स्थिति में उसे भारत वापस लाया जाएगा। वह एक अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी है। उसे पकड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की मदद लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दाऊद के खिलाफ सभी संबंधित दस्तावेज पाकिस्तान को दे दिए गए हैं। उम्मीद है कि इस संबंध में पाकिस्तान कार्रवाई करेगा।
केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है कि आतंकवादी संगठन आईएस से भारत को कोई खतरा नहीं है। सुरक्षा की सतर्कता के साथ-साथ देश के मुसलमान आईएस की खिलाफत कर रहे हैं। इससे पहले विदेश मंत्रालय (एमईए) ने भी इस बात को दोहराया है कि एक टीवी चैनल के दावा करने के बाद कि वह दाउद पर पूरी तरह नजर बनाए हुए है, जिसके बाद दाउद को गिरफ्तार करने का काम पाकिस्तान को सौंप दिया गया है। आईएस की ओर से जारी एक ताजा वीडियो में भारतीय जिहादियों सहित ठाणे इंजीनियरिंग के छात्र फहद तनवीर शेख ने एक चेतावनी जारी कर बाबरी मस्जिद के विध्वंस और देश भर में मुसलमानों की कथित हत्या का बदला लेने की कसम खाई है।
मई 2014 में आईएस में शामिल होने के लिए इराक से भागे आरिफ मजीद, फहद तनवीर शेख, अमान तंडेल और साहिम तनकी नामक चार युवाओं को मुंबई के कल्याण स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था। इनमें से आरिफ मजीद तो एनआईए की हिरासत में है जबकि साहिम तनकी पिछले साल एक बम हमले में मारा गया जिसका शेख ने वीडियो में दावा किया है।
Check Also
21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल
मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …