नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर गुरुवार को सातवें वेतन आयोग के मुताबिक अपनी तनख्वाह और भत्ता बढ़ाने की मांग करने के साथ हड़ताल पर हैं।
हड़ताल पर गए डॉक्टरों ने धमकी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की जाएंगी तो वह आगामी एक जून से बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे। राजधानी में 41 सरकारी अस्पतालों के 15,000 स्थानीय डॉक्टरों के संगठन फेडरेशन आफ रेसिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखकर सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों में संशोधन करने का अनुरोध भी किया है। उन्होंने इन सिफारिशों को ‘डॉक्टरों के साथ भेदभाव करने वाला’ करार दिया है। फोर्डा के संयोजक डॉक्टर नारायण डबास ने कहा कि हम गुरुवार को एक दिन की हड़ताल पर रहेंगे। यदि हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो हम एक जून से बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे। डॉक्टरों की इस हड़ताल में एम्स के डॉक्टर शामिल नहीं हैं।
Check Also
21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल
मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …