Breaking News
Home / देश दुनिया / रमजान माह को लेकर शांति समिति की बैठक

रमजान माह को लेकर शांति समिति की बैठक

shanti samiti
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। उत्तर प्रदेश के नानोता शहर में पाक रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। इसमें उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के जिला संयोजक राजीव नामदेव समेत कई प्रबुद्ध लोग मौजूद थे। बैठक में नगर चेयरमैन अफजल खान ने कहा कि नानौता शहर अमन पसंद शहर रहा है सभी लोग मिल जुलकर त्योहार मनाते हैं। बैठक में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के जिला संयोजक राजीव नामदेव, कुंवर रविंद्र सिंह, मौलवी जिकरिया सिद्दीकी, पूर्व चेयरमैन शाहजमां खान आदि ने कहा कि हिंदू -मुस्लिम, सिख -ईसाई सभी आपस में भाई हैं। उन्होंने कहा कि रमजान में प्रशासनिक अधिकारी बिजली -पानी की व्यवस्था कायम रखें तथा सभी आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाए रखें।

बैठक मे एसडीएम कृतिका ज्योत्सना व सीओ गंगोह को जिला संयोजक राजीव नामदेव व शिवकुमार राणा ने बुके देकर सम्मानित किया ।

=बैठक मे नायब तहसीलदार भोपाल सिंह सैनी, थानाध्यक्ष अवनीश यादव, एसआई सतीश यादव, सभासद अमजद खान, राजकुमार तोमर, प्रधान विजेंद्र त्यागी, पूर्व चैयरमैन रमेश नामदेव, प्रधान रामपाल सिंह, एस आई हुकुम सिंह, अंकुर जैन, सुशील नामदेव, दर्शन लाल, अशोक चौधरी, ड़ा संजय कुमार पत्रकार सरदार अरविंदर सिंह, हाजी शमीम मंसूरी, अरविन्द सिसौदिया, रामकुमार पुंड़ीर , अजय बंसल , फैयाज अली, दिनेश पुंड़ीर , विशाल शर्मा अंकुर जैन, कुर्बान मलिक, सतीश रहेला, दिलशाद राणा, मनोज त्यागी उपस्थित रहे।

Check Also

नौकरी लगवाने के नाम पर युवती को बुलाया घर, जबरन बनाए शारीरिक संबंध

जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले में का नौकरी का झांसा देकर युवती के संग दुष्कर्म करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *