नई दिल्ली। सीपीआई (एम) के नेता सीताराम येचुरी को फोन पर मिली धमकी के बाद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा पुलिस ने सीपीआई (एम) दफ्तर के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी है। इसके तहत सड़क की बेरिकेडिंग भी की गई है।
जानकारी के मुताबिक रविवार रात को किसी अंजान शख्स ने फोन पर उन्हें धमकी दी थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
पार्टी प्रमुख प्रकाश करात का कहना है कि जेएनयू में देशविरोधी नारेबाजी के विवाद में छात्र संघ अध्यक्ष की गिरफ़्तारी का उनकी पार्टी द्वारा विरोध जताने के बाद यह सब हो रहा है। पार्टी कार्यालय में भी कुछ लोगों ने हंगामा करने की कोशिश की है, इसलिए पुलिस ने कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी है