मॉस्को। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रूस के अति-आधुनिक आपदा सेंटर इरकॉम का मुआयना किया। मॉस्को का इरकॉम रूस का एक ऐसा सेंटर है, जहां आपदा के हालात में बेहतर आपसी सहयोग और प्रबंधन किया जा सके।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि रूस में इरकॉम किसी भी आपदा के हालात में सभी एजेंसियों के बीच बेहतर सहयोग स्थापित करता है। ऐसे हालात में रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाती है। तमाम आंकड़ों का संकलन किया जाता है, जिससे आपदा प्रबंधन बेहतर ढंग से किया जा सके।
इरकॉम ग्लोबल नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम उपयोग में लाता है और रिमोट सेंसिग तकनीकी की मदद ली जाती है। विकास स्वरूप ने बताया कि इरकॉम में 2 लाख 40 हजार कर्मचारी हर रोज ड्यूटी पर होते हैं, जो 62 हजार उपकरणों की मदद से आपदा प्रबंधन को अंजाम देते हैं।