मेदिनीनगर। एफसीआई का चावल लेकर बरकाकाना से मेदिनीनगर आ रही मालगाड़ी गुरुवार को बेपटरी हो गई। इंजन के अलावा एक वैगन पटरी से उतर गया। घटना के बाद करीब पांच घंटे तक ट्रेनों का आना-जाना प्रभावित रहा।
तड़के रेलवे ट्रेक से मलबा हटने के बाद परिचालन बहाल हो सका। बरवाडीह के यातायात निरीक्षक एसएस सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि पूर्व की तरह अप एवं डाउन ट्रेक पर ट्रेन की आवाजाही हो रही है। टीआई ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
रात करीब दो बजे धनबाद रेलमंडल के बरकाकाना-गढ़वारोड रेलखंड के बीच रिचुघुटा रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 221/25 पर चावल से भरी एक मालगाड़ी अप ट्रेक पर अनियंत्रित होकर पटरी से उतर गई।
मालगाड़ी चालक बी उरांव ने बताया कि ट्रेन का ब्रेक डाउन होने के कारण यह हादसा हुआ। इधर रेलवे सूत्रों का कहना है कि ट्रेन को चलाते समय चालक ने सिग्नल पर ध्यान नहीं दिया, जिससे यह हादसा हुआ।