Breaking News
Home / breaking / मां ने दिया धक्का, दीवार से टकराकर बच्ची की मौत

मां ने दिया धक्का, दीवार से टकराकर बच्ची की मौत

body

चंडीगढ । घर में ढाई साल की बच्ची से चीनी गिर गई तो मां ने उसकी जान ही ले ली। गुस्से में मां ने बच्ची को ऐसा मारा कि सिर दीवार से टकराने से उसकी जान ही चली गई। पिछले दिनों बच्ची के किडनैप व मर्डर का खुलासा हो गया है। बच्ची की मां ने पुलिस के सामने कत्ल कबूल लिया।

उसकी मां ने बताया कि दिन पहले ही हमने मकान बदला था। सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। मैं बाहर से कुछ काम करके आई और सामान को सेट करने में जुट गई। काम ज्यादा होने से स्वभाव चिड़चिड़ा था। बड़ी बेटी सोनी, 8 साल का प्रिंस और छोटा बेटा सौरभ बाहर खेल रहे थे। ढाई साल की बेटी पीहू घर के अंदर थी। खेलते-खेलते उसने चीनी गिरा दी। गुस्से में मैंने पीहू को थप्पड़ मारा, जिससे उसका सिर दीवार पर टकराया। वह बेहोश हो गई। नाक के पास हाथ ले जाकर उसकी सांसें चेक की। सांसें नहीं चल रही थी। मैं डर गई। एक बार सोचा कि पति को बता दूं, लेकिन मार पड़ने के डर के चलते किडनैपिंग का ड्रामा करने की सोची। फिर शव को थैले में डाला और सारंगपुर से खुड्डा लाहौरा जाने वाली सड़क पर पहुंची। ऑटो में इंडस्ट्रियल एरिया गई और यहां एक गाड़ी के पास थैले को फेंक आई। घर आकर पति को बताया कि पीहू गुम हो गई है। पहले दोनों ने आसपास के एरिया में चेक किया और फिर पुलिस में शिकायत दी।अगले दिन जब बेटी के चेहरे को कुत्ते द्वारा खाया हुआ देखा तो खुद को शर्मसार महसूस किया। मामूली बात पर पीटने और अपना झूठ छिपाने के लिए बच्ची को मार दिया मैंने। मेरी वजह से बेटी की यह हालत हुई, यह मलाल जीवन भर रहेगा। भगवान मुझे कभी माफ करे।

Check Also

पति के साथ फोटो शूट करते पैर फिसलने से पार्वती नदी में गिरी महिला, लापता हुई

कुल्लू। मणिकर्ण के कटागला में हरियाणा का एक दंपती नदी किनारे फोटो शूट कर रहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *