पंधाना। कृषि उपज मंडी पंधाना में एक नवजात शिशु का शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि नवजात मंडी के अंदर बारदानों के ढेर में दबा हुआ मिला है, सबसे चौकाने वाली बात यह है कि नवजात के दोनों पैर कटे हुए है। वहीं नवजात के पास से एक अस्पताल की पर्ची मिलने की बात भी सामने आई है।
हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है, पंधाना थाने के प्रभारी आरएनएस भदौरिया ने शव मिलने की पुष्टि की है, लेकिन जांच उपरांत ही कुछ भी कहा जाना उचित होगा। बताया जाता है कि नवजात के शरीर में सरकारी अस्पताल का टैग लगा हुआ मिला है। परंतु यह पुष्टि नहीं हो पा रही है कि बच्चे का जन्म किस सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ है। जिले में यह कोई पहला मामला नहीं है इसके पूर्व भी कई नवजात शिशुओं के शव मिले है। फर्क सिर्फ इतना है कि इस नवजात के पैर काटकर शायद लिंगभेद छिपाने की कोशिश की गई है।