Breaking News
Home / breaking / भालू व उसके बच्चों ने किया महिला पर हमला, लगे 28 टांके

भालू व उसके बच्चों ने किया महिला पर हमला, लगे 28 टांके

bhalu-ka-hamla
गोपेश्वर। खेतों में घास काटने गई महिला को अकेला देख भालू व उसके बच्चों ने महिला पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी लाया गया । वहां उसके सिर व पीठ पर 28 टांके लगाये गये है।

add
पोखरी के ग्राम खडगी की मीना देवी पत्नी ललित चौधरी उम्र 32 वर्ष जब अपने मवेशियों को चारा के लिए खेतों में गई थी कि अचानक भालू ने अपने बच्चों सहित उस पर हमला कर दिया। पास के नखोलियाणा गांव के ग्रामीणों ने इस घटना को देखा तो हो हल्ला कर किसी तरह भालू को भगा दिया। इतनी देर में भालू ने महिला को बुरी तरह से घायल कर दिया।

add-godreg
नखोलियाणा की महिलाओं ने महिला को घटना स्थल से उठाकर सीएचसी पोखरी पहुंचाया। वहां डॉक्टर न होने के कारण महिला को काफी देर तक यूं ही इंतजार करना पड़ा जिस पर लोगों में खासा रोष व्याप्त है। बाद में किसी तरह महिला को प्राथमिक उपचार दिया गया। वन विभाग के रेंज अधिकारी विक्रम सिंह रावत ने महिला को मुआवजे के तौर पर 15 हजार रुपये की संस्तुति देते हुए भालू को भगाये जाने का आश्वासन दिया है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *