गोपेश्वर। खेतों में घास काटने गई महिला को अकेला देख भालू व उसके बच्चों ने महिला पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी लाया गया । वहां उसके सिर व पीठ पर 28 टांके लगाये गये है।
पोखरी के ग्राम खडगी की मीना देवी पत्नी ललित चौधरी उम्र 32 वर्ष जब अपने मवेशियों को चारा के लिए खेतों में गई थी कि अचानक भालू ने अपने बच्चों सहित उस पर हमला कर दिया। पास के नखोलियाणा गांव के ग्रामीणों ने इस घटना को देखा तो हो हल्ला कर किसी तरह भालू को भगा दिया। इतनी देर में भालू ने महिला को बुरी तरह से घायल कर दिया।
नखोलियाणा की महिलाओं ने महिला को घटना स्थल से उठाकर सीएचसी पोखरी पहुंचाया। वहां डॉक्टर न होने के कारण महिला को काफी देर तक यूं ही इंतजार करना पड़ा जिस पर लोगों में खासा रोष व्याप्त है। बाद में किसी तरह महिला को प्राथमिक उपचार दिया गया। वन विभाग के रेंज अधिकारी विक्रम सिंह रावत ने महिला को मुआवजे के तौर पर 15 हजार रुपये की संस्तुति देते हुए भालू को भगाये जाने का आश्वासन दिया है।