येरूशलम। तीन दिवसीय यात्रा पर यहां आए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि इजराइल-फिलस्तीन संघर्षों से क्षेत्र में हो रही हिंसा से भारत ‘विक्षुब्ध’ है और वह हर तरह के आतंकवाद की निंदा करता है। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से विवादों के शांतिपूर्ण समाधान का पक्षधर रहा है।
यहूदी देश की अपनी पहली यात्रा के दौरान राष्ट्रपति मुखर्जी ने हाल की हिंसा के संदर्भ में कहा कि इससे दोनों के सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं।
उन्होंने कहा,’हम हाल की हिंसा से विक्षुब्ध हैं। भारत आतंकवाद के सभी स्वरूपों की निंदा करता है। हम हमेशा से विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के पक्षधर रहे हैं।’
वहीं इजराइली मीडिया की शिकायत है कि मुखर्जी फिलस्तीन के अपने प्रवास के दौरान अपने भाषणों में ‘फिलस्तीनी आतंकवाद’ के विरूद्ध नहीं बोले। गौरतलब है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी फिलस्तीन से इजराइल की तीन दिवसीय यात्रा पर आए हैं।