नई दिल्ली। ड्रेगन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। गुपचुप तरीके से चीनी सैनिक लद्दाख सेक्टर में इस सप्ताह एक बार फिर भारतीय सीमा में घुस आए। चीन के सैनिक पानगोंग झील इलाके के समीप भारतीय क्षेत्र में करीब 6 किलोमीटर अंदर तक घुस गए थे।
भारत की तरफ से विरोध करने पर चीनी सैनिकों के वापस लौटने की जानकारी है। विगत आठ मार्च को पीएलए के करीब 11 सैनिक पानगोंग के निकट फिंगर-8 और सिरजाप-1 में काल्पनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को पार कर भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए। चीन के सैनिक चार वाहनों से भारत की ठाकुंच सुरक्षा चौकी से दाखिल हुए और भारतीय क्षेत्र के 5.5 किलोमीटर अंदर तक पहुंच गए। इन जवानों की अगुवाई कर्नल स्तर का एक अधिकारी कर रहा था।
Check Also
नौकरी लगवाने के नाम पर युवती को बुलाया घर, जबरन बनाए शारीरिक संबंध
जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले में का नौकरी का झांसा देकर युवती के संग दुष्कर्म करने …