भाजपा नेता स्वामी ने फिर दिया बयान
नई दिल्ली। राम मंदिर को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहे भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय को विचित्र ‘ऑफर’ दिया है। उन्होंने कहा कि हमें बस मंदिर दे दो। बदले में लगभग चालीस हजार मस्जिदें अपने पास रख लो। स्वामी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर कहा कि हम हिंदू भगवान कृष्ण का पैकेज मुसलमानों को ऑफर करते हैं। वे हमें तीन मंदिर दें दे और बाकी मस्जिदें अपने पास रख लें। मुझे उम्मीद है कि मुस्लिम नेता दुर्योधन नहीं बनेंगे।
उन्होंने कहा था कि अयोध्या में मंदिर निर्माण की बात को राजनीतिक स्टंट के तौर पर नहीं देखें। हम इस साल मंदिर नहीं बनाते हैं तो अगले साल चुनाव है और तब वर्ष 2018 तक का इंतजार करना होगा। हम सिर्फ चुनाव की वजह से मंदिर का निर्माण कार्य नहीं रोक सकते। स्वामी ने इससे पहले दिल्ली विश्वविद्यालय में राम मंदिर पर चल रहे सेमिनार का विरोध करने वालों को कहा था क्या यह असहिष्णुता नहीं है। राम मंदिर पर दो दिवसीय सेमिनार के खिलाफ दिल्ली विश्वविद्यालय के कला संकाय में कांग्रेस और वामपंथी छात्र संगठनों ने सेमिनार का विरोध किया था।