Breaking News
Home / breaking / बाबा रामदेव बोले, राहुल सच बताएं क्या उन्होंने कभी नशा किया ?

बाबा रामदेव बोले, राहुल सच बताएं क्या उन्होंने कभी नशा किया ?

ramdev

rahul gandhi
चडीगढ । बाबा रामदेव ने कहा कि पंजाब का युवा नशेड़ी नहीं है। पंजाब के लोगों को नशे के मामले में बदनाम किया जा रहा है। राहुल गांधी के नशे के खिलाफ मुहीम पर बाबा बोले राहुल सच बताएं क्या उन्होंने कभी नशा किया है। बाबा रामदेव मंगलवार को पंजाब यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को योगा करवाने के सत्र में बोल रह थे। हरियाणा एंबेसडर बाबा रामदेव आजकल इंटरनेशनल योगा डे के मद्देनजर चंडीगढ़ में हैं। 21 जून को चंडीगढ़ में होने वाले योग डे में पीएम नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे, उससे पहले बाबा रामदेव शहर के विभिन्न हिस्सों में लोगों के लिए योग शिविरों का आयोजन कर रहे हैं। बाबा रामदेव यह बयान ठीक ऐसे समय में दिया है जब पंजाब में नशे को लेकर सियासत गर्माई हुई है। “नशे को लेकर पंजाब के लोगों को बदनाम किया जा रहा है” बाबा रामदेव के इस बयान को को-पंजाब में अकाली-भाजपा सरकार के साथ जोड़ कर देखा जा रहा है।पंजाब सरकार भी इस राग को लंबे अरसे से अलाप रही है। बाबा रामदेव ने पंजाब के लोगों के बारे में कहा कि पंजाब के लोग 150 किग्रा होने पर कहत हैं कि वे मोटे हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में मोटापा है। पंजाब में नशे के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पंजाब के कुछ परसेंट लोग नशे के आदि हो सकते हैं। पंजाब में नशों पर आधारित फिल्म उड़ता पंजाब को लेकर बाबा रामदेव ने कहा कि वह फिल्में नहीं देखते हैं। उन्होंने कहा नशा समाज में बुराई है और इसे जड़ से उखाड़ फेंकना होगा।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *