Breaking News
Home / देश दुनिया / बाबा रामदेव के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

बाबा रामदेव के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

ramdev
चंडीगढ । रोहतक में आयोजित सद्भावना सम्मेलन में बाबा रामदेव द्वारा दिए गए विवादित भाषण पर कांग्रेस नेता कोर्ट जाएंगे। पूर्व गृह राज्यमंत्री सुभाष बतरा द्वारा 3 दिन पहले दी गई शिकायत पर मामला दर्ज न होने पर कोर्ट से मामला दर्ज करवाने की गुहार लगाएंगे। योग गुरु बाबा रामदेव ने 3 अप्रैल को रोहतक में आयोजित एक कार्यक्रम में हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी का नाम लिए बिना उन पर पलटवार किया था। उन्होंने कहा था कि- “हम कानून का सम्मान करते हैं, नहीं तो अनगिनत सिर धड़ से अलग कर देते। कांग्रेस मंत्री सुभाष बतरा ने इसके खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने की शिकायत दी थी। इस पर बतरा का कहना है कि पुलिस अधिकारी उन्हें यह तक नहीं बता रहे हैं कि आखिर मामले की जांच किस अधिकारी को सौंपी गयी है। उन्होंने पुलिस पर मामले को दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अफसरों के खिलाफ भी अदालत में शिकायत देंगे। बतरा ने आईजी और एसपी के खिलाफ एडीजीपी को शिकायत दी थी।वहीं, एसपी शशांक आनंद ने फिर कहा कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

नौकरी लगवाने के नाम पर युवती को बुलाया घर, जबरन बनाए शारीरिक संबंध

जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले में का नौकरी का झांसा देकर युवती के संग दुष्कर्म करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *