Breaking News
Home / breaking / बागान में चुरा रहे थे आम, रोका तो सभी टूट पड़े

बागान में चुरा रहे थे आम, रोका तो सभी टूट पड़े

mango tree

आम चोरों का बढा उत्पात

मालदा। शहर से आठ किमी दूर ओल्ड मालदा थाने की साहापुर ग्राम पंचायत के रसिलादर गांव में बागान में आम चुरा रहे लोगों के हमले में एक महिला समेत दो व्यक्ति घायल हो गये। घायलों में गीता बसाकनामक महिला को गंभीर हालतमें मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि धीरेन मंडल  को मौलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद इलाके में भारी तनाव देखा जा रहा है।घटना के बाद गीता के पति अजीत बसाक ने सुजीत कर्मकार,मानिक दास एवं सुजय कर्मकार के खिलाफ थाने में शिकायत कर मामले की जांच की मांग की है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं।पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि आज सुुबह करीब आठ बजे गीता बसाक अपने पति अजीत बसाक जो आम के बागान की रखवाली करता है उसे बुलाने घर के पास आम बाागन गई। उस समय बागान में अजीत नहीं था। अजीत की गैरमौजूदगी में कुछ लोग बागान से आम की चोरी कर रहे थे। बागान से आम की चोरी होते देख गीता ने इसका विरोध किया एवं इसके खिलाफ जोर जोर से आवाज लगाकर लोगों को वहां बुलाने लगी। महिला की इस हरकत से आक्रोशित उन लोगों ने धारदार हसुंए से उस पर कई वार किये। महिला की चीख पुकार सुनकर पास ही में आम के बागान की रखवाली कर रहे धीरेन मंडल महिला को बचाने मौके पर पहुंचा, ुपर अपराधियों ने उनकी पिटाई भी शुरू कर दी। बाद में आस पास के आम बागान से काफी संख्या में लोगों के वहां पहुंचे जिनहें देखकर चोरों का झुंड वहां से भाग खडा हुआ।घायल धीरेन ने पुलिस को बताया कि चोर सात से आठ के झुंड में थे। गौरतलब है कि इसी वर्ष २० मई को इलाके के आम के एक बागीचे में आम की चोरी को रोकने के क्रम में एक पहरेदार को बुरी तरह जख्मी होना पडा। इस घटना के बाद से इन पहरेदारों में भय व्याप्त है। आम की रखवाली कर रहे लोगों का आरोप है कि कुछ दिन बाद बंगाली समुदाय का पर्व जमाई षष्ठी है। जिसमें मालदा आम की बहुत मांग होती है। यही कारण है कि कुछ लोग बागान से आम चुराकर इसे उच्चे दांमों में बाजार में बेचने की फिराक में जगह जगह हाथ आजमा रहे हैं। एसपी प्रसून बनर्जी ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जगह जगह छापेमारी कर रही है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *