केन्द्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने दिलाया विश्वास
कानपुर। ब्लेक मनी के मुद्दे पर सत्ता हासिल करने वाली बीजेपी ने अभी भी कालेधन का राग छोड़ा नहीं है। यह अलग बात है कि प्रत्येक नागरिक के बैंक खाते में पंद्रह लाख रुपए जमा कराने का वादा सिर्फ चुनावी चुग्गा ही बनकर रह गया। रविवार को शहर के दलहन अनुसंधान में आयोजित कार्यक्रम मंे शिरकत करने आए केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि विदेशों में जमा कालाधन देश की सम्पत्ति है, इसे हर हाल में वापस लाया जाएगा और ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हमारी सरकार विदेशों में जमा कालाधन के रूप देश का धन वापस लाने के लिए संकल्पित है। इसको लेकर सरकार रणनीति के तहत काम कर रही है। सरकारी बैंकों का करोड़ों रूपये कारोबारी विजय माल्या द्वारा चपत लगाए जाने के सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि कोई भी व्यक्ति संविधान से बढ़कर नहीं हो सकता, फिर वह चाहे कोई भी क्यों न हो। रही बात माल्या की तो देश की बैंक व जनता का पैसा लेकर वह किसी भी विदेश में चले जाए, लेकिन बच नहीं सकते। उनका पता लगाकर देश में लाया जाएगा और पैसे की वसूली की जाएगी। ऐसा न किए जाने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसका उदाहरण सहारा सुब्रत राय को बताया।