कटनी। स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत ग्राम खिरहनी में जामुन के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकी मिली 28 वर्षीय अज्ञात युवक की लाश बहोरीबंद थाना क्षेत्र के दुष्कर्म के आरोपी की निकली। युवक बहोरीबंद थाना अंतर्गत ग्राम कूडऩ का रहने वाला 28 वर्षीय इंइ्रकुमार पिता सुखचैन कुशवाहा था तथा शादीशुदा था। उस पर गांव की ही एक महिला ने शादी का झांसा देकर भगा ले जाने व दैहिक शोषण करने व नगदी व जेवर छीनने के आरोप लगाए थे।
युवक अपने विरूद्ध मामला दर्ज होने की जानकारी लगने के बाद विगत 17 मई को घर से ससुराल जाने का कहकर निकला था। इसके बाद कल 21 मई की दोपहर उसकी ससुराल जाने वाले मार्ग पर ग्राम खिरहनी के समीप जामुन के पेड़ पर लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली और समीप ही उसकी मोटर सायकल भी खड़ी मिली।
इस संबंध में स्लीमनाबाद व बहोरीबंद पुलिस से मिली अलग-अलग जानकारी के मुताबिक बहोरीबंद थाना अंतर्गत ग्राम कूडऩ निवासी 28 वर्षीय इंद्रकुमार कुशवाहा विगत 18 अप्रैल को गांव की ही एक शादीशुदा महिला को लेकर कहीं भाग गया था। जिसकी शिकायत महिला के परिजनों द्वारा थाने में की गई थी। करीब एक माह बाद 15 मई को युवक उक्त महिला के साथ गांव वापस लौटा।
इसके बाद 17 मई को पुलिस द्वारा उक्त महिला को दस्तयाब कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां महिला ने अपने बयान में इंद्रकुमार कुशवाहा पर उसे अपने साथ अहमदाबाद ले जाने की जानकारी देते हुए 25 दिनों तक उसका दैहिक शोषण किए जाने की बात न्यायालय में बताई।
साथ ही महिला ने अपने बयान में जेवर तथा 25 हजार रूपए नगद भी इंद्रकुमार द्वारा छीने जाने के बयान दिए। जिसके बाद बहोरीबंद पुलिस द्वारा आरोपी इंद्रकुमार कुशवाहा के विरूद्ध धारा 376 (2-ढ) के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस के मुताबिक युवक गिरफ्तारी के पूर्व ही फरार हो गया था।
ससुराल के लिए निकला था घर से
एक जानकारी में बताया जाता है कि इंद्रकुमार कुशवाहा चार दिन पूर्व 17 मई की शाम ग्राम कूडऩ से अपनी मोटर साइकिल में सवार होकर अपनी ससुराल ग्राम चरगवां के लिए निकला था। लेकिन चार दिन बीतने के बाद भी इंद्र कुमार चरगवां नहीं पहुंचा। जिससे इंद्रकुमार के परिजन तथा ससुराल पक्ष चिंतित थे। वहीं शनिवार की सुबह 11 बजे के लगभग स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत ग्राम खिरहनी समीप एक बर्मन के खेत में लगे जामुन के पेड़ में एक इंद्रकुमार की लाश फांसी पर झूलती हुई मिली। समझा जाता है कि इंद्रकुमार बलात्कार के आरोप से झुब्ध होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस शवपरीक्षण कराते हुए मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
नहीं हुई लहंगी हार में मिले शव
की शिनाख्त
उधर इसके पूर्व स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत ही ग्राम तेवरी से लगे लहंगी हार में बरगद के पेड़ के सहारे फांसी के फंदे पर लटकी मिली एक अन्य युवक की लाश के मामले में पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस अब तक युवक की शिनाख्त तक नहीं कर पाई है। वहीं घटनास्थल युवक की हत्या कर लाश फांसी के फंदे पर लटकाने की ओर इशारा कर रहे थे। पुलिस को मामले में न केवल युवक की शिनाख्त बल्कि उसकी शवपरीक्षण रिपोर्ट का भी बेसब्री से इंतजार है।