मुंबई।प्रिंस विलियम ने पत्नी केट मिडलटन के साथ छात्रों के एक समूह के साथ बातचीत और मजाक के दौर के बीच चुटकी लेते हुए कहा, ”मैं गणित में बिल्कुल जीरो हूं।’
भारत के पहले दौरे पर यहां पहुंचे ड्यूक और डचेज ऑफ कैम्ब्रिज ने दक्षिण मुंबई में बाणगंगा पानी टंकी के पास स्माइल एनजीओ की देखभाल में रहने वाले बच्चों के साथ खुलकर बातचीत की।
इससे पहले शाही दंपत्ति मुंबई के ओवल मैदान में सचिन तेंदुलकर से एक क्रिकेट के मैच के लिए मिला।
वंचित छात्रों के कल्याण के लिए काम करने वाले संगइन स्माइल के प्रतिनिधियों, बच्चों के परिवार और समुदाय के लोगों से भी विलियम और केट ने भेंट की। दोनों ने बच्चों के साथ फुटबॉल भी खेला और उनके साथ बातचीत भी की।
विलियम ने बच्चों से पूछा, आप क्या पढ़ते हैं? आशा करता हूं कि आप अपने विषयों पर मेहनत कर रहे हैं और बिना थके अपने सपनों को पूरा करने में जुटे हैं। आपके पसंदीदा विषय कौन से है?
लेकिन जब एक बच्चे ने कहा कि गणित उसका पसंदीदा विषय है और वह शिक्षक बनना चाहता है, तो प्रिंस ने कहा, ”मैं गणित में जीरो हूं… बहुत ही खराब।
विलियम ने तेंदुलकर की जमकर तारीफ की और उन्हें एक महान क्रिकेटर बताया, जिन्हें देखकर मैंने बल्लेबाजी सीखी।
Check Also
यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज
मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …