नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से कहा कि अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने कहा ‘मेरी प्रार्थना है कि किसानों को भरपूर फसल मिले और देशवासियों का जीवन सुख-समृद्धि से पूर्ण हो।
अक्षय तृतीया वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है। इसी दिन भगवान परशुराम का जन्म हुआ था इसलिए इसे परशुराम तीज के रूप में भी मनाया जाता है। भविष्य पुराण के मुताबिक अक्षय तृतीया को ही गंगा स्वर्ग से भू-लोक में अवतरित हुई थी। इसलिए इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है।