Breaking News
Home / breaking / पुलिस की बड़ी कामयाबी, जेल से भागे सभी आतंकी मारे गए

पुलिस की बड़ी कामयाबी, जेल से भागे सभी आतंकी मारे गए

add kamal

भोपाल। भोपाल सेन्ट्रल जेल से भागे सभी आठ आतंकियों को मार गिराया गया हैं। भोपाल पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए भोपाल के पास अचारपुरा गांव में बरखेड़ा पठार इलाके के पास इन आठों आतंकवादियों को मार गिराया हैं। बताया जा रहा है कि भोपाल पुलिस क्राइम ब्रांच और एसटीएफ के 11 जांबाजों ने इस एनकाउंटर को अंजाम दिया हैं। पुलिस और आतंकियों के बीच जेल से करीब 10 किलोमीटर दूर एक ग्रामीण इलाके में यह मुठभेड़ हुई हैं।

simi

भोपाल सेन्ट्रल जेल से भागे सिमी के आठ आतंकवादी को भोपाल के पास अचारपुरा गांव में पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया हैं। आठों आतंकी यहां से भागने की कोशिश में जुटे थे। सुबह के समय एक ग्रामीण ने इन आठों आतंकियों को साथ देखा तो उसे शक हुआ और उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी। जैसे ही आतंकियों को पुलिस के पहुंचने की सूचना मिली उन्होंने पुलिस पर पत्थबाजी करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फायरिंग की जिसमें आठों आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने आठों आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए हैं। आईजी योगेश चौधरी ने कहा कि आठों आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा गया था। आतंकियों ने सरेंडर करने के बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी। आईजी ने बताया कि जवाबी फायरिंग में सभी आठ आतंकी मारे गए हैं। हालांकि, अभी ये साफ नहीं हो सका है कि आतंकियों को हथियार कहां से उपलब्ध हुए।

आसपास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी
आतंकियों का एनकाउंटर करने के बाद पुलिस का आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन जारी हैं। पुलिस को आशंका हैं कि आतंकियों को रिसीव करने के लिए कोई वहां आ सकता हैं। या फिर कोई ओर सबूत आतंकियों के खिलाफ मिल सकते हैं।

देर रात भागे थे आतंकवादी
रविवार- सोमवार की दरमियानी रात भोपाल के सेन्ट्रल जेल से सिमी के आठ आतंकवादी जेल के प्रधान आरक्षक की हत्या कर फरार हो गए थे। तभी से प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया गया था। सरकार ने इन सभी फरार आतंकियों पर पांच पांच लाख रूपए का इनाम घोषित किया था। जेल अधीक्षक सहित चार जेल अधिकारियों पर निलंबन की गाज गिरी थी।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *