Breaking News
Home / देश दुनिया / पुणे में मराठा-गारुडी समाज में संघर्ष, मराठों ने किया बंद का आह्वान

पुणे में मराठा-गारुडी समाज में संघर्ष, मराठों ने किया बंद का आह्वान

pune
मुंबई। पुणे के लोहगांव में दो किशोरों के बीच हुआ वाद-विवाद बुधवार की रात 12 बजे दो गुटों के झगडे में बदल गया और देखते-देखते दोनों गुटों में हुई मारा-मारी के बाद संघर्ष हो गया और 400-500 लोग लोहगांव चौकी पर जमा हो गए। यह विवाद पुलिस प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन गया। मराठा समाज ने गुरुवार को ही लोहगांव बंद रखने का आह्वान किया है।

add-godregadd
गौरतलब है कि बुधवार की रात 12 बजे लोहगांव में दो किशोर युवकों के बीच वाद-विवाद हुआ और इसके बाद मराठा-गारुडी समाज आमने-सामने आ गया। दोनों गुटों की ओर से लोहगांव पुलिस चौकी पर 400-500 लोग जमा हो गए। स्थिति बिगड़ते देख विमानतल पुलिस थाने के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति के कारण पुलिस को कानून व्यवस्था बनाए रखने में पसीना छूट रहा है। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज करके कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है।

Check Also

नौकरी लगवाने के नाम पर युवती को बुलाया घर, जबरन बनाए शारीरिक संबंध

जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले में का नौकरी का झांसा देकर युवती के संग दुष्कर्म करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *