Breaking News
Home / देश दुनिया / पाकिस्तान से वार्ता रोक दो!

पाकिस्तान से वार्ता रोक दो!

indresh kumar
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने पाकिस्तान से हो रही शांति वार्ता के प्रयासों को रोकने की सलाह दी है। उन्होंने पठानकोट हमले के बाद यह प्रतिक्रिया दी। उनका कहना है कि यदि भारत को रणनीतिक रूप से उपयुक्त जान पड़ता है तो उसे पाकिस्तान के साथ वार्ता रद्द कर देनी चाहिए। पठानकोट आतंकवादी हमले पर चिंता प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं हो सकता। इंद्रेश ने कहा, ‘ताकतवर को वार्ता से कभी संकोच नहीं करना चाहिए। यदि उसके लिए रणनीतिक रूप से उपयुक्त हो तो वार्ता रद्द कर दी जानी चाहिए और यदि रणनीतिक रूप से उचित लगे तो ही वार्ता होनी चाहिए। भारत की सुरक्षा और अभिमान के साथ समझौता नहीं किया जाना चाहिए।

Check Also

नमस्ते… लिखकर यूट्यूबर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मांगी फिरौती

हल्द्वानी। यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी मिली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *