अमृतसर। सीपीएस डॉ. नवजोत कौर सिद्धू, जिन्होंने 1 अप्रैल को फेसबुक पर इस्तीफे की बात कहकर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी थी, ने फिलहाल इसका ख्याल त्याग दिया है। ऐसा उन्होंने अपने पति पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू और भाजपा के संगठन जनरल सैक्रेटरी रामलाल के हस्ताक्षेप के बाद किया है।
डॉ. सिद्धू ने कहा कि रामलाल और नवजोत सिद्धू ने उन्हें लोगों की सेवा जारी रखने के लिए कहा है। उनके इलाके के विकास कार्यों के लिए 49 करोड़ रुपए के टैंडर खुल गए हैं। गौरतलब है कि अपने विधानसभा क्षेत्र पूर्वी हलके में विकास कार्यों के लिए टैंडर को लेकर नाराज डॉ. सिद्धू ने अपनी सीट खाली करने की बात कही थी।
Check Also
नमस्ते… लिखकर यूट्यूबर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मांगी फिरौती
हल्द्वानी। यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी मिली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ …