कानपुर। रुपए के लालच में दम्पती ने अपने पांच माह के बेटे को बेच दिया। किसी को कोई शक न हो सके तो घरवालों ने थाने में बेटे के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। अपहृताओं की तलाश में जुटी पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर बच्चे को बेचने व झूठा अपहरण की तहरीर देने के मामले में थानेदार ने तीन लोगों को जेल भेज दिया।
बाबूपुरवा थानाक्षेत्र स्थित झकरकटी निवासी खालिद दैनिक मजदूरी करके अपने परिवार की जीविका चलाता है। दम्पति ने रुपये की लालच में आकर पांच माह का बेटे को जालौन के कालपी निवासी हारुन के हाथ बेच दिया। इसके बाद दंपति ने अपने ही बच्चे के अपहरण की रिपोर्ट बाबूपुरवा थाने में दर्ज करा दी।
मामले की जांच पड़ताल कर रही पुलिस ने परिजनों पर शक होने पर पूछताछ के लिए उठाया है। सख्ती से पूछताछ पर खालिद ने बताया कि पैसों की लालच में आकर पत्नी ने 1.40 लाख रुपए में बेच दिया था। एसओ अशोक कुमार ने बताया कि पीड़िता के निशानदेही पर पुलिस ने कालपी निवासी हारुन के कब्जे से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। एसओ का कहना है कि बच्चे को बेचने व अपहरण की झूठी तहरीर देने के मामले में दम्पति व हारुन के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।