अहमदाबाद। केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड सीबीएफसी ने पटेल आरक्षण आंदोलन पर बनी गुजराती फिल्म ‘सलगतो सवाल अनामत’ को प्रमाणित करने से इंकार कर दिया है। बोर्ड ने यह कहते हुए प्रमाण पत्र देने से इंकार कर दिया कि वर्तमान स्वरूप में अगर यह फिल्म प्रदर्शित होती है तो इससे कानून और व्यवस्था से जुड़ी समस्या और बिगड़ सकती है। सेंसर बोर्ड को फिल्म के संवाद के साथ भी दिक्कत है और उसका मानना है कि संवाद भारत के संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के खिलाफ हैं।
फिल्म को 17 जून को रिलीज किया जाना था। क्षेत्रीय फिल्मों से जुड़े मामलों को देखने वाले सीबीएफसी कार्यालय अधीक्षक के डी कांबले ने बताया कि फिल्म आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के जीवन पर आधारित है, जो जेल में हैं और मामला विचाराधीन है। साथ ही फिल्म में डॉक्टर अंबेडकर और आरक्षण नीति के खिलाफ संवाद हैं। निर्माताओं ने अब अपना आवेदन सीबीएफसी की पुनरीक्षण समिति को भेजा है और अब वे उसकी मंजूरी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
Check Also
21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल
मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …