मोदी ने शोक व्यक्त किया
नई दिल्ली। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री एवं राजनीतिक दल नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष 80 वर्षीय सुशील कोइराला का निधन राजधानी काठमांडू के बाहरी इलाके के महाराजगंज स्थित उनके आवास में सोमवार देर रात निधन हो गया। सुशील कोइराला फेफड़े के कैंसर की शिकायत से पीड़ित थे, जिसका सफल इलाज करवाकर कुछ दिन पहले वह अमेरिका से लौटे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोइराला के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को ट्विट करके कहा कि नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोइराला की सादगी हम सभी के लिए सीख है। इस दु:ख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं कोइराला परिवार और नेपाल वासियों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि नेपाली कांग्रेस ने सुशील कोइराला के रूप में एक बड़ा नेता खो दिया है, जिसने दशकों तक नेपाल की सेवा की। वहीं, भारत ने एक मूल्यवान दोस्त को भी खो दिया है।