एसएसपी से विवाहिता ने की शिकायत
मेरठ। एसएसपी से मिलकर एक विवाहिता ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ उसके नपुंसक पति को जबरन किडनी देने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। इस मामले को संज्ञान में ले कर एसएसपी ने जांच के आदेश दिये है।
खरखौदा थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी एक युवती की शादी 27 नवंबर 2015 को मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार निवासी एक युवक से हुई थी। वह दिल्ली में एमईएस में जेई के पद कार्यरत है। आरोप है कि उसका पति नपुंसक है और पिछले सात साल से उसकी दोनों किडनी खराब है। जिस कारण हर तीसरे दिन उसे डायलिसिस की समस्या होती है। विवाहिता ने यह भी बताया कि उसके ससुरालियों ने उस पर अपने पति को किडनी देने का दवाब बनाया। ऐसा नहीं करने पर उसे दहेज के लिए परेशान कर रहे है। पीड़िता ने पुलिस कप्तान को दिए प्रार्थनापत्र पर ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उसने आत्मदाह की चेतावनी दी।
वहीं एसएसपी कार्यालय से संबंधित थाने पर पीड़िता की शिकायत पर जांच करने और इसके बाद रिर्पोट देने के निर्देश दिये गये है।