Breaking News
Home / देश दुनिया / नक्सलियों ने उखाड़ी रेल पटरी, टल गया बड़ा हादसा

नक्सलियों ने उखाड़ी रेल पटरी, टल गया बड़ा हादसा

track
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलियों ने बुधवार को बंद का आह्वान किया। उनका आरोप है कि पुलिस मुठभेड़ की आड़ में लोगों की हत्या कर रही है। बंद के दौरान नक्सलियों ने उत्पात मचाते हुए रेल पटरियां उखाड़कर रेल दुर्घटना करने का प्रयास किया, किंतु रेलवे की सावधानी से बड़ा हादसा टल गया।

नक्सली करतूत की वजह से लगभग चार घंटे तक किरंदुल से जगदलपुर के मध्य रेल यातायात अवरूद्ध रहा। पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के गुमला-दाबपाल रेलवे स्टेशन के मध्य 95 मीटर पटरी उखाड़ दी थी। चूंकि नक्सली बंद के दौरान रेलवे पूर्व से ही ऐहतियात बरत रहा है, इसीलिए रेलगाडिय़ों का परिचालन बंद कर क्षतिग्रस्त पटरियों की युद्ध स्तर पर मरम्मत कर यातायात बहाल कर लिया गया।

Check Also

नौकरी लगवाने के नाम पर युवती को बुलाया घर, जबरन बनाए शारीरिक संबंध

जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले में का नौकरी का झांसा देकर युवती के संग दुष्कर्म करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *