स्टॉकहोम। रसायन शास्त्र का नोबेल पुरस्कार इस वर्ष स्वीडन के थॉमस लिंडाल, अमेरिका के पॉल मोड्रिक और तुर्की के अजीज संकार को संयुक्त रूप से देने की घोषणा की गई है।
रॉयल स्वीडिश एकेडेमी आफ साइंसेज ने बुधवार को बताया कि तीनों वैज्ञानिकों को यह पुरस्कार कोशिकाओं द्वारा डीएनए की मरम्मत किए जाने से संबंधित अध्ययन के लिए दिया गया है।
इस पुरस्कार के तहत तीनों वैज्ञानिकों को कुल 80 लाख क्रोनर यानि करीब 6 लाख 31 हजार डॉलर की राशि में से बराबर हिस्सा मिलेगा।
इससे पहले मंगलवार को भौतिकी शास्त्र का नोबेल जापान के तकाकी काजिता और कनाडा के आर्थर मैकडोनाल्ड को देने की घोषणा की गई।
लिंडाल की प्रतीक्षा खत्म
पुरस्कार की घोषणा के बाद लिंडाल ने कहा कि वह अपने आपको सौभाग्यशाली समझते हैं कि उन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना गया।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में उनके नाम पर पहले भी विचार हुआ है, लेकिन ऐसा सैकड़ों लोगों के साथ भी हुआ है। उन्हें अपने चुने जाने पर गर्व है।